ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने वर्तमान हालातों को देखते हुए अनिवार्य इंटर्नशिप पॉलिसी को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। एआईसीटीई ने सभी टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स से कहा है कि उन्हें छात्रों को निर्देशित करना चाहिए कि वे आउटसाइड ऑर्गनाइजेशन की इंटर्नशिप करने नहीं जाएं, ताकि उन्हें यात्रा न करनी पड़े और वे इंटर्नशिप के दौरान उन्हें बाहरी लोगों के साथ संपर्क में न आएं। हालांकि जहां कंपनियों द्वारा छात्रों को घर से काम करने के लिए अनुमति दी जा रही है, उसे जारी रखें।
बाहरी ऑर्गनाइजेशन में जाकर इंटर्नशिप को लेकर छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति है। एआईसीटीई ने सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी तो कई छात्र और पासआउट रिप्लाई कर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। यश भटनागर ने लिखा है कि इंटर्नशिप कैंसिल होती है तो इसका हमारे प्लेसमेंट पर उल्टा प्रभाव पड़ेगा,क्योंकि अधिकतर फर्म छात्रों को फुलटाइम पोजिशन पर आधार इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराती हैं। इंटर्नशिप को प्राप्त करने में काफी कठिन कार्य करना होता है। कृपया इसे कैंसिल करने की बजाय देरी से करें। इसे कैंसिल नहीं करने की बात कई छात्रों ने उठाई है। इस मामले मेें एआईसीटीई के उपाध्यक्ष प्रो. एमपी पूनिया ने बताया कि छात्रों को किसी भी तरह की परेशान होने की जरूरत नहीं है। इंटर्नशिप अनिवार्य है। इसे कैंसिल नहीं किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से यह छूट दी गई है कि जहां कंपनियां छात्रों को घर से काम करने की अनुमति दे रही हैं, वहां इसे जारी रखें।
एआईसीटीई के उपाध्यक्ष बोले... मौजूदा स्थितियों को देखते हुए दी गई है छूट
प्राे. पूनिया ने बताया कि उनके पास भी इस तरह के छात्रों के मैसेज पहुंचे हैं। इसलिए इन सभी छात्रों को सलाह है कि वे फिलहाल घर पर ही रहें। किसी तरह की घबराने की जरूरत नहीं है। एआईसीटीई ने ही इंटर्नशिप काे अनिवार्य किया है। इसलिए यह आगे भी अनिवार्य है। वर्तमान स्थितियों को देखते हुए इसमें छूट दी गई है। स्थितियों में सुधार होता है तो इस संबंधी एआईसीटीई द्वारा अनिवार्य इंटर्नशिप करने के संबंध में आदेश जारी करेगा।
इसलिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि अभी परीक्षा ही नहीं हुई
अारजीपीवी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके सिंह ने बताया कि इंटर्नशिप परीक्षा के बाद होती है। फर्स्ट व सेकंड ईयर के स्टूडेंट कॉलेज में करते हैं। थर्ड व फाइनल ईयर वाले छात्रों को आउटसाइड रहकर इंटर्नशिप करनी होती है। अभी एग्जाम भी शुरू नहीं हो सके हैं। पहले परीक्षा होगी इसके बाद इंटर्नशिप की बात आएगी।
इंटर्नशिप उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेगा आरजीपीवी
प्रो. सुनील कुमार, कुलपति आरजीपीवी के मुताबिक, विवि स्वायत्त संस्थान है। इसलिए परिस्थितियों को देखकर हम अपने निर्णय ले सकते हैं। छात्रों को किसी भी प्रकार से चिंतित होने की जरूरत नहीं है। वर्तमान स्थितियों में कुछ कहा नहीं जा सकता कि परीक्षा का शेड्यूल आगे बढ़ेगा भी या नहीं। जो भी स्थिति निर्मित होगी इंटर्नशिप विवि उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेगा।